लाइफ स्टाइल

'The Kashmir Files' : हरियाणा के बाद गुजरात सरकार ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को किया टैक्स फ्री

Arun Mishra
13 March 2022 9:24 AM GMT
The Kashmir Files : हरियाणा के बाद गुजरात सरकार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को किया टैक्स फ्री
x
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'The Kashmir Files' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

'The Kashmir Files' Tax Free : अनुपम खेर स्टारर द कश्मीर फाइल्स को गुजरात सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'The Kashmir Files' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के जरिए विवेक अग्निहोत्री ने उस तकलीफ को पर्दे पर उतारा है जिसे कश्मीरी पंडितों ने जिया।

द कश्मीर फाइल्स ने दूसरे दिन धुआंधार कमाई कर डाली है. शुक्रवार 11 मार्च को अपनी ओपन‍िंग डे पर 3.55 करोड़ का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 100 प्रतिशत से भी ज्यादा मुनाफा किया है. विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स के इस बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन को देखें तो कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म छोटा पैकेट बड़ा धमाका है.

दूसरे दिन 10 करोड़ का आंकड़ा पार

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर द कश्मीर फाइल्स के सेकेंड डे बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन शेयर किए हैं. वे लिखते हैं-'#TheKashmirFiles सनसनीखेज है, दूसरे दिन डबल से भी ज्यादा कलेक्शन...139.44 प्रतिशत से भी ज्यादा ग्रोथ रज‍िस्टर हुई है, 2020 के बाद दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हाईएस्ट एवर ग्रोथ, पूर्व, पश्च‍िम, उत्तर, दक्ष‍िण...#BO में आग लगा दी है..ये फिल्म रुकने वाली नहीं है...शुक्रवार 3.55 करोड़, शन‍िवार 8.50 करोड़, कुल मिलाकर 12.05 करोड़. Fantastic!'

द कश्मीर फाइल्स को भारत में 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था. दूसरे फिल्मों के मुकाबले इतने कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स ने उम्दा प्रर्दशन किया है. फिल्म को लेकर क्रिट‍िक्स और दर्शकों के पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर अहम भूम‍िका में हैं.

Next Story