- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Aishwarya Rai...
लाइफ स्टाइल
Aishwarya Rai Bachchan: मुश्किल में फंसीं ऐश्वर्या राय, बकाया टैक्स भरने को लेकर जारी किया गया नोटिस
Special Coverage Desk Editor
18 Jan 2023 1:44 PM IST
x
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय की जमीन पर बाकी टैक्स को मद्देनजर रखते हुए नासिक के तसलीदार ने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भेजा है. दरअसल नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या की पवन चक्की के लिए जमीन है.
Aishwarya Rai Bachchan: Aishwarya Rai Bachchan Gets Notice For Unpaid Land Tax: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन वैसे तो हमेशा ही लाइमलाट में रहती हैं. पर इस वक्त उनका सुर्खियों में अचानक से आना अलग वजह है. अभिनेत्री के पास कोर्ट का नोटिस आया है. दरअसल ऐश्वर्या राय को बकाया टैक्स न जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. ऐश्वर्या राय की जमीन पर बाकी टैक्स को मद्देनजर रखते हुए नासिक के तसलीदार ने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भेजा है. दरअसल नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या की पवन चक्की के लिए जमीन है. इसी जमीन का एक साल का टैक्स बाकी है. यह टैक्स रकम 21,960 रुपए है.
Special Coverage Desk Editor
Next Story