- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- National Film Awards...
लाइफ स्टाइल
National Film Awards 2022 : बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद अजय देवगन ने कही ये बड़ी बात
Arun Mishra
22 July 2022 6:29 PM IST
x
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद अजय देवगन का बयान सामने आया है।
National Film Awards 2022 : फिल्म 'तानाजी' के लिए एक्टर अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद अजय देवगन का बयान सामने आया है। सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए अपने करियर का तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर अजय देवगन ने कहा, 'मैं 'तन्हाजी-द अनसंग वॉरियर' के लिए 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सूर्या के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए उत्साहित हूं।
सूर्या को 'सोरारई पोट्रु' के लिए यह पुरस्कार मिला है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। सबसे बढ़कर मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे प्रशंसकों का शुक्रिया करना चाहूंगा। साथ ही अपने माता-पिता और ईश्वर को उनके आशीर्वाद के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं। मेरी ओर से अन्य सभी विजेताओं को भी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई।'
Next Story