- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Ajay Devgn Film Bholaa...
Ajay Devgn Film Bholaa Shooting in Varanasi | भोले की नगरी में 'भोला' की शूटिंग करते दिखे अजय देवगन
Ajay Devgn Film Bholaa Shooting in Varanasi : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों यूपी के वाराणसी में हैं. एक्टर यहां अपनी अपकमिंग फिल्म "भोला'' की शूटिंग कर रहे हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन शुक्रवार को गंगा घाट पर शूटिंग करते नजर आए। नाव पर सवार कुर्ता, जींस और जैकेट में अजय देवगन का लुक फैंस को काफी अच्छा लगा। अजय देवगन ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन भी किया। वहीं गुरुवार को अभिषेक बच्चन गंगा की लहरों पर काले कपड़े में एक नए अंदाज में दिखे।
गोदौलिया पर शूटिंग का शेड्यूल पूरा होने के बाद अजय देवगन की फिल्म यूनिट ने अपनी फिल्म की शूटिंग में गंगा आरती के दृश्यों को भी शूट किया। गुरुवार को चेतसिंह किले में शूटिंग के बाद दशाश्वमेध घाट तक कई दृश्यों को नाव पर शूट किया गया। इसके पहले अभिषेक बच्चन ने संकटमोचन के दरबार में भी हाजिरी लगाई।