- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'Hera Pheri 3' का...
'Hera Pheri 3' का हिस्सा न होने पर अक्षय कुमार ने कही दिल की बात, बोले- मुझे बहुत....'
Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी तो सभी ने देखी होगी. ये अपने वक्त की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्म में से एक है. इस फिल्म के दो पार्ट को ऑडियंस ने काफी पसंद किया. ऐसे में मेकर्स ने अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट यानी 'हेरा फेरा 3' बनाने का मन बना लिया है. फिल्म की कहानी पूरी तरह से तैयार है. मेकर्स ने लगभग कास्ट भी फाइनल कर ली है. बीते काफी दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है. हाल ही में दिग्गज कलाकार परेश रावल ने इस बात पर मोहर भी लगाई थी.
दरअसल परेश रावल ने ट्विटर पर एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए ये बताया था कि कार्तिक इस फिल्म का हिस्सा होंगे. जिससे एक बात साफ हो गई कि अक्षय कुमार जो इस फिल्म की जान थे अब वो 'हेरा फेरा 3' में नजर नहीं आएंगे. जिसके चलते खिलाड़ी कुमार के फैंस काफी निराश हैं और कार्तिक के फैंस काफी खुश. सोशल मीडिया पर यूजर्स बस यही जानना चाहते हैं कि आखिर अक्षय 'हेरा फेरा 3' में क्यों नहीं है. जिसका जवाब अब खुद अक्षय ने सभी को दिया है.
दरअसल परेश रावल ने ट्विटर पर एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए ये बताया था कि कार्तिक इस फिल्म का हिस्सा होंगे. जिससे एक बात साफ हो गई कि अक्षय कुमार जो इस फिल्म की जान थे अब वो 'हेरा फेरा 3' में नजर नहीं आएंगे. जिसके चलते खिलाड़ी कुमार के फैंस काफी निराश हैं और कार्तिक के फैंस काफी खुश. सोशल मीडिया पर यूजर्स बस यही जानना चाहते हैं कि आखिर अक्षय 'हेरा फेरा 3' में क्यों नहीं है. जिसका जवाब अब खुद अक्षय ने सभी को दिया है.
अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर आगे बात करते हुए कहा कि, उन्हें इस बात का काफी दुख है कि वो ये फिल्म नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने हेरा फेरी न करने के लिए माफी भी मांगी. सबको सॉरी भी कहा. बता दें, माना जा रहा है कि इस फिल्म को करने के लिए अक्षय कुमार ने काफी बड़ी रकम की डिमांड की थी. एक्टर ने 90 करोड़ रुपये और मुनाफे में हिस्सा भी मांगा था. जो मेकर्स के लिए काफी बड़ी बात थी. वहीं कार्तिक आर्यन ने महज 30 करोड़ में फिल्म साइन की है.