- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अक्षय कुमार ने एक बार...
अक्षय कुमार ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, बीएमसी को डोनेट किए इतने करोड़
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (पीपीई), मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए थे.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस और बीएमसी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार और हमें सुरक्षित करने के लिए लोगों की एक सेना है, जो दिन रात मेहनत कर रही है. चलिए मिलकर उन्हें हैशटैगदिलसेशुक्रिया करते हैं, क्योंकि कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं.'
There's an army of people working day and night to keep us safe, our families safe. Lets together say #DilSeThankYou to them because that's the least we can do. @mybmc @MumbaiPolice pic.twitter.com/ANf1ynTP09
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2020
एक अलग ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, 'नाम- अक्षय कुमार शहर-मुंबई मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारी, वेंडर्स, बिल्डिंग के गार्ड सभी को हैशटैगदिलसेथैंकयू.'
हाल ही में अक्षय कुमार की पत्नी, लेखिका-अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, टमेरे पति ने मुझे गर्व महसूस कराया है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वह इस बात से सुनिश्चित हैं कि वह इतनी बड़ी रकम देने वाले हैं और हमें धनराशि निकालने की जरूरत थी तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास कुछ भी नहीं था जब मैंने शुरूआत की थी और अब मैं इस जगह पर हूं, ऐसे में मैं खुद को उनके लिए जिनके पास कुछ नहीं है, के खातिर कुछ करने से कैसे रोक सकता हूं'.'