लाइफ स्टाइल

450 करोड़ में बनी अक्षय-रजनी की फिल्म '2.0' से भी महंगा है यह सीरियल, देखे फोटो

Ekta singh
29 Oct 2017 3:31 PM IST
450 करोड़ में बनी अक्षय-रजनी की फिल्म  2.0 से भी महंगा है यह सीरियल, देखे फोटो
x
9 एकड़ में फैला शो का ये सेट बनाने में लगभग एक साल का वक्त लगा है.शो के मुताबिक 11 डिफरेंट सेट लगाए गए.
नई दिल्ली: 450 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई एक्टर अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत के फिल्म '2.0' चर्चा में है. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा में नवंबर में सोनी टीवी पर शुरू होने वाले नए कार्यक्रम 'पोरस' का है.






शो को भव्य और रियल रॉयल लुक देने के लिए इसका बजट 500 करोड़ रखा गया है जो कि न सिर्फ टीवी शोज पर खर्च किए जाने वाले बजट के कई ज्यादा है, बल्कि ये अबतक की सबसे महंगी फिल्म '2.0' से भी महंगा है.

#porus #sonytv #ratipandey #tellywood #soon

A post shared by Русский Фанклуб Сериала Порус (@porus_russian) on

बता दें, इस शो के सेट को गुजरात के उबर गांव में बनाया गया है इस सेट की डिजाइन अमित सिंह और वैभव यादव ने किया है. 9 एकड़ में फैला शो का ये सेट बनाने में लगभग एक साल का वक्त लगा है.शो के मुताबिक 11 डिफरेंट सेट लगाए गए.
वहीं, शो का फाइट सीक्वेंस थाई बेस्ड एक्शन डायरेक्टर नुंग संभाल रहे जो कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग-बैंग' में भी काम कर चुके हैं. शो के कुछ हिस्से की
शूटिंग
थाईलैंड, बैंकॉक जैसे दूसरे देशों में भी की गई है.

From the land of #lapislazuli #Porus #onset #blue #indiantelevision #sonyentertainmenttelevision #journoarundhuti #onjob

A post shared by Arundhuti Banerjee (@journoarundhuti) on

सीरियल को सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने स्वस्तिक प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया है. जो कि पहले 'शनि' और 'महाकाली : अंत ही शुरुआत है' जैसे कई शो बना चुके हैं. इस शो में लक्ष लालवानी, रति पांडे, मोहित अबरोल, रोहित पुरोहित और सुहानी धानकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

@adittyaredij 👑 . . . . #Porus #tellywood #adittyaredij #sonytv #турецкийсериал

A post shared by Русский Фанклуб Сериала Порус (@porus_russian) on

दरअसल, पोरस प्राचीन भारत में परुर्वा राज के राजा थे, जो पंजाब में चेनाब और झेलम नदी के बीच मौजूद था. जब विश्व जीतने का सपना लिए मकदुनिया (यूनान) का राजा भारत आया तो उसका सामना पोरस से हुआ.

Next Story