लाइफ स्टाइल

दुल्हन के लिबास में दिखीं ये एक्ट्रेस, कहा- 'मैं कोई दान करने की चीज हूं...'

दुल्हन के लिबास में दिखीं ये एक्ट्रेस, कहा- मैं कोई दान करने की चीज हूं...
x

बॉलीवुड सितारों से जुड़ी हर बात लोग जानना चाहते हैं। फैंस को बड़े पर्दे पर दिखने वाले अपने स्टार्स से जुड़ी हर बात में दिलचस्पी रहती है। खासतौर पर इस बात में कि उनके चहेते स्टार्स पहले कैसे दिखते थे। इस बीच आलिया भट्ट का एक ऐडवर्टाइजमेंट वीडियो सामने आया है, जहां वो दु्ल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं।

'मोहे' के विज्ञापन में आलिया भट्ट दुल्हन के अवतार में दिख रही हैं। वीडियो में आलिया कहती हैं, 'दादी बचपन से कहती है, जब तू अपने घर चली जाएगी तो तुझे बहुत याद करूंगी.. ये घर मेरा नहीं है। पापा की बिगड़ैल हूं, मुंह से बात निकली ही नहीं कि डन। सब कहते थे पराया धन है, इतना मत बिगाड़ो। लेकिन उन्होंने सुना नहीं लेकिन कभी ये भी नहीं कहा कि न मैं पराई हूं और न ही धन।'


इसके बाद वीडियो में आलिया आगे कहती हैं, 'मां चिड़िया बुलाती हैं मुझे, कहती हैं- तेरा दाना पानी कहीं और है, पर चिड़िया का तो पूरा आसमान होता है न। अलग हो जाना, पराया हो जाना, किसी और के हाथों सौंपा जाना, मैं कोई दान करने की चीज हूं, क्यों सिर्फ कन्यादान। नया आइडिया, कन्या मान।'




Next Story