मनोरंजन

Chamkila OTT Release: परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की चमकीला इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर

Special Coverage Desk Editor
26 Feb 2024 10:47 PM IST
Chamkila OTT Release: परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की चमकीला इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर
x
Chamkila OTT Release: पंजाब के लोकप्रिय गायक Amar Singh Chamkila के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि फिल्म का नाम चमकीला है और ये 12 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी.

Chamkila OTT Release: पंजाब के लोकप्रिय गायक Amar Singh Chamkila के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि फिल्म का नाम "Chamkila" है और ये 12 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में अमर सिंह चमकीला की भूमिका लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ निभाएंगे. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की है. जिसमें वे चमकिला के प्रतिष्ठित लुक में नजर आ रहे हैं. Amar Singh Chamkila 1970 और 80 के दशक में पंजाब के लोकप्रिय गायक थे. वह अपने ऊर्जावान गायन शैली और विवादास्पद गीतों के लिए जाने जाते थे. 1982 में उनकी और उनके सहयोगी के साथ एक गोलीबारी में मृत्यु हो गई थी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story