
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Amit Bhadana Parichay...
Amit Bhadana Parichay Video : अमित भड़ाना बनने की पूरी कहानी इस वीडियो में देखिए- हो रहा है VIRAL

नई दिल्ली : जाने माने यूट्यूबर अमित भड़ाना (Amit Bhadana) ने सफलता की उन ऊंचाइयों को छूआ है जो बहुत ही कम लोगों को मिल पाता है। यूट्यूब पर टीसीरीज ने उनका परिचय वीडियो जारी किया जिसमें एक छोटे से बालक के अमित भड़ाना बनने की कहानी दिखाई गई है। छोटी सी उम्र में पिता को खोने के बाद उन्होंने कमजोरियों को अपनी मजूबती बनाया।
सात मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लगभग 64 लाख लोग देख चुके हैं। रिलीज होते ही गाना यूट्यूब पर पहले स्थान पर ट्रेंड करने लगा और अभी भी यह पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। यह एक रैप सॉन्ग (Amit Bhadana Song) है, जिसमें अमित भड़ाना ने अपने बचपन लेकर अब तक के सफर को बताया है। जिस हिसाब से इस गाने के व्यू बढ़ रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कई दिनों तक यूट्यूब ट्रेंड में बना रहने वाला है।
आप भी देखिए-
आपको बता दें अमित भड़ाना ने हाल ही में ही 12 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए है. उनके आप अब सिल्वर और गोल्ड के बाद डायमंड बटन भी आ चुका है. सॉन्ग 7 मिनट 15 सेकेंण्ड का है अमित के साथ पंजाबी रैपर सिंगर इक्का ने भी इसे गाया है.
यूट्यूब सेंसेशन अमित ने इस वीडियो के जरिए बताया है कि कैसे पिता की मौत के बाद उन पर जिम्मेदारियां आ गई थी. चीजों से समझौता करना पड़ता था. लोग मजाक उड़ाते थे. चैनल शुरु किया तो कॉपीराइट प्रॉब्लम आई. चैनल बंद हुआ. लेकिन आखिर में मेहनत रंग लाई और अमित का जादू चल गया.
बता दें अमित इस समय इंडिया टॉप यूट्यूबर में से एक है और दिलचस्प बात ये है कि अमित फैमिली कंटेट बनाते है. जिसमें ना तो किसी भी तरह की अभद्र भाषा का यूज होता है और ना ही अश्लीलता दिखाई जाती है. अमित ने लॉ की पढ़ाई की है.