- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अमिताभ बच्चन ने कही...
अमिताभ बच्चन ने कही बड़ी बात, लिखा- कई दिनों से महसूस हो रहा है अंधापन आने वाला है...
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आंखों को लेकर परेशान हैं। अभिनेता को डर है कि वो अंधे हो सकते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस बात का जिक्र किया है। अपनी चिंता व्यक्त करते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कहा, "ये आंखें धुंधली तस्वीरें देख रही है। आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं और कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि अंधापन आने वाला है।"
हालांकि बिग बी ने बाद में यह खुलासा किया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सांत्वना दी है कि वे अंधे नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "डॉक्टर से बात की है, उनकी परामर्श का पालन कर रहा हूं, उनका बताया आईड्रॉप हर घंटे आंखों में डाल रहा हूं। उन्होंने मुझे सांत्वना दी है कि मैं अंधा नहीं होउंगा, यानी अभी कंप्यूटर के पास बिताने के लिए मेरे पास और अधिक वक्त हैं। आंखे थक गई हैं, बस और कुछ नहीं।"
बता दें कि इसके पहले भी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की थी और बताया था कि उनकी आंखों में कुछ समस्या आ गई है।
T 3709 - left eye pic.twitter.com/w6iqhdQjT6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2020
(IANS इनपुट के साथ)