- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Amitabh Bachchan को है...
Amitabh Bachchan को है अपने जीवन में इस चीज का मलाल! इमोशनल होकर कह गए अपने दिल की ये बात!
Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति एक लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की जान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक और कुछ अपने दिल की बातें भी करते हुए नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 14) ने हाल ही के एक एपिसोड में अपने बापूजी की कुछ बातों का जिक्र किया. बिग बी भी पुरानी बातों को याद करके कुछ देर को इमोशनल होते नजर आए.
अमिताभ बच्चन क्यों हुए इमोशनल
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी के मंच पर बताया, वह अपने परिवार को बेहद कम टाइम दे पाए हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan First Movie) ने कहा, एक दौर था जब वह तीन-तीन फिल्मों में एक साथ काम कर रहे थे. उन्हें तीनों ही शिफ्टों में काम करना पड़ता था. जिसके कारण वह घर नहीं जा पाते थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Tv Shows) ने अपने दिल की बात दर्शकों के सामने रखी. यह कहते हुए अमिताभ बच्चन कुछ पल के लिए इमोशनल हो गए थे.
अमिताभ बच्चन ने बताई अपने बापूजी की बात
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के मंच पर अपने बापूजी को याद करते हुए बताया, 'जब वह छोटे थे तो उनके पिता घर देर से आया करते थे. ऑफिस का काम खत्म करके घर आते और फिर वह कवि सम्मेलन के लिए चले जाया करते थे. वहां उन्हें 50 से लेकर 100 रुपए मिलते थे. फिक्स इनकम के अलावा जो एक्स्ट्रा पैसे आते थे वह उसे परिवार के लिए रखते थे. कविताओं के पैसे मिलाकर कुछ 600 रुपए हो जाते थे.'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) ने बताया, 'उनके पिता वापस घर करातके 2 या 3 बजे लौटा करते थे.' बिग बी ने बताया, 'वह भी तब तक जागा करते थे क्योंकि पिताजी के लिए दरवाजा खोलना होता था. तब एक बार उन्होंने अपने पिता से सवाल किया था कि आप इतनी देर तक इतना काम करते हैं इतनी मेहनत करने की जरुरत नहीं है.' बिग बी ने बताया, 'तब उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनसे कहा था, बेटा पैसे बहुत मुश्किल से कमाए जाते हैं.'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan New Movie) ने केबीसी के मंच पर पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब मैं बतौर एक्टर काम करने लग गया तो उनके पिता दरवाजा खोलने के लिए जागा करते थे. तब वह वही सवाल करते थे, तब बिग बी ने अपने पिता से कहा- पैसा कमाना अब मेरे लिए बड़ी चीज है, इसलिए मैं देर तक काम करता हूं, नहीं तो इतना पैसा नहीं होगा.'