लाइफ स्टाइल

Big B Special Coverage : जब करियर के खराब दौर में एक सुबह उठकर सीधे यश चोपड़ा के पास चले गए थे बिग बी, इस फिल्म के लिए मांगा था काम

Arun Mishra
11 Oct 2022 6:59 PM IST
Big B Special Coverage : जब करियर के खराब दौर में एक सुबह उठकर सीधे यश चोपड़ा के पास चले गए थे बिग बी, इस फिल्म के लिए मांगा था काम
x
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Happy Birthday Amitabh Bachhan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिग बी के फैंस सहित तमाम फिल्मी सितारे उन्हें जन्मदिन दी बधाई दे रहे हैं. कई फिल्मी सितारे बिग बी से जुड़ी अपनी ढेर सारी यादों को भी शेयर कर रहे हैं. उनके साथ बिताए अच्छे पलों को याद कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन और ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी ने भी अमिताभ बच्चन के बारे में ढेर सारी बातें की हैं. साथ ही बताया है कि अपने करियर के बुरे दौर से अमिताभ बच्चन कैसे उबरे और फिर से सुपरस्टार बने.

रमेश सिप्पी ने बिग बी बर्थडे के मौके पर एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से जुड़ी ढेर सारी बातें की हैं. रमेश सिप्पी ने बिग बी के बुरे दिनों के बारे में बात करते हुए कहा है, '90 का दशक आया तो तब तक सिनेमा बदल गया था. उस वक्त शाहरुख खान और आमिर खान जैसे कलाकार आ गए थे. ऐसे में अमिताभ बच्चन को थोड़ा मुश्किलों के सामना करना पड़ा, हालांकि वह काफी कोशिश कर रहे थे.'

रमेश सिप्पी ने आगे कहा, 'फिर एक दिन अमिताभ बच्चन सुबह उठे और सीधा यश चोपड़ा जी (निर्देशक) के पास चले गए. जहां उन्होंने यश चोपड़ा जी से कहा कि अब आप मुझे वो रोल दीजिए जो आपकी नजर में लगता है मैं बेहतर कर सकता हूं. इसके बाद अमिताभ बच्चन को फिल्म मोहब्बतें मिली. जो उनके करियर में बड़ा बदलाव लेकर आई. जिसके बाद अमिताभ बच्चन फिर से सुपरस्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति किया, जो आज तक होस्ट करते आ रहे हैं.'

इसके अलावा रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन के बारे में और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि फिल्म मोहब्बतें साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कॉलेज प्रिंसिपल की भूमिका अदा की थी, जिसे खूब पसंद किया गया था.

Next Story