मनोरंजन

Animal Worldwide Box Office Collection Week 3: 'एनिमल' ने तीन हप्ते में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया 862 करोड़ का कारोबार!

Special Coverage Desk Editor
23 Dec 2023 4:51 PM IST
Animal Worldwide Box Office Collection Week 3: एनिमल ने तीन हप्ते में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया 862 करोड़ का कारोबार!
x
Animal Worldwide Box Office Collection Week 3: रणबीर कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 हप्ते हो गए हैं फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है.

Animal Worldwide Box Office Collection Week 3: रणबीर कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 हप्ते हो गए हैं फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस फिल्म ने महज तीन हप्तों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 862.21 करोड़ का कारोबार कर लिया है. यह जानकारी टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है.

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्टेड एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर की अब तक की बेस्ट एक्टिंग देखने मिली है. इसी के साथ फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म से बॉबी देओल और तृप्ति काफी चर्चाओं में आए हैं. दर्शकों को रणबीर के साथ साथ इन दोनों का काम भी खास पसंद आया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story