मनोरंजन

Anup Ghoshal Death: नेशनल अवार्ड विजेता गायक-संगीतकार अनूप घोषाल का 78 वर्ष की आयु में निधन

Special Coverage Desk Editor
16 Dec 2023 8:55 PM IST
Anup Ghoshal Death: नेशनल अवार्ड विजेता गायक-संगीतकार अनूप घोषाल का 78 वर्ष की आयु में निधन
x
Anup Ghoshal Death: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है। 77 साल की उम्र में अनूप ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Anup Ghoshal Death: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है। 77 साल की उम्र में अनूप ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से अनूप घोषाल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते आज वह हमारे बीच नहीं रहे। फिल्म 'मासूम' के सुपरहिट सॉन्ग 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने को अपनी मधुर आवाज देने वाले अनूप घोषाल के देहांत से सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है।

नहीं रहे गायक अनूप घोषाल

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक 15 दिसंबर को अनूप घोषाल ने कोलकाता में आखिरी सांस ली है। खबर के अनुसार अनूप बढ़ती उम्र की समस्याओं से जूझ रहे थे। जिसके अंगों की विफलता के कारण शुक्रवार रात 1 बजकर 40 मिनट पर अनूप घोषाल ने दम तोड़ दिया है। अनूप के निधन से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हिंदी सिनेमा के मशहूर गायकों की सूची में अनूप घोषाल का नाम हमेशा शामिल रखेगा। खासतौर पर साल 1983 में आई एक्टर नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस शबाना आजमी की शानदार फिल्म मासूम को लेकर अनूप को हमेशा याद किया जाएगा।

दरअसल इस फिल्म के तुझसे नाराज नहीं जिंदगी गाने को इस बंगाली सिंगर ने अपनी जादुई आवाज दी। अनूप घोषाल का ये सदाबहार गाना आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। ऐसे में अनूप के देहांत से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है।

राजनीति में भी एक्टिव रहे सिंगर

सिर्फ गायकी नहीं अनूप घोषाल का नाम राजनीति के क्षेत्र में काफी मशहूर रहा। साल 2011 में अनूप ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल की उत्तरपाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। ऐसे में वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने परिवार में अनूप घोषाल की दो बेटियां हैं, जो पिता की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story