- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- पूल में अनुष्का शर्मा...
पूल में अनुष्का शर्मा ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, स्टाइलिश मोनोकिनी में उड़ाए होश
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में उस समय सबसे ज्यादा तहलका मच गया जब जाने-माने कपल अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने अपने फैंस को बताया कि वह बहुत जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं। जी हां, दोनों आने वाली जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में जहां बी-टाउन से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड में आने वाले नन्हें मेहमान को लेकर तेजी से बज्ज बना हुआ है तो वहीं होने वाली मम्मी यानी अनुष्का शर्मा अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए बैक टू बैक अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
अपनी प्रेग्नेंसी मूमेंट्स को एन्जॉय करते हुए अनुष्का हर पल अपने फैशन स्टेटमेंट का भी बखूबी ख्याल रह रही हैं। बैगी टी-शर्ट्स और ढीली ढाले कपड़ो को पहनने के बजाए अनुष्का स्टाइलिश दिखने वाले सिल्हूट्स पर अपने हाथ आजमा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अनुष्का ने गर्भावस्था के दौरान पूल में डुबकी लगते हुए अपनी एक बेहद स्टाइलिश तस्वीर शेयर की है, जिसमें ब्लैक मोनोकिनी ने उनका लुक देखते ही बन रहा है। बजट में है अनुष्का शर्मा की 'गुड न्यूज' वाली स्टाइलिश ड्रेस, कपल ने इस रापचिक स्टाइल में दी है खुशखबरी
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
बात करें, अनुष्का शर्मा के ओवरऑल लुक की तो वह इस दौरान फैशन लेबल ASOS की डिज़ाइन की हुई ब्लैक मोनोकिनी को पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इस ऑफ शोल्डर मोनोकिनी में ऊपरी साइड रफल्स डिज़ाइन बना हुआ था, जिसमें अनुष्का की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। हालांकि, इस चीयर्ड शेड ड्रेस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए किसी और चीज को ऐड-ऑन की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन फिर भी अभिनेत्री के फेशियल एक्सप्रेशन ने इस लुक को हर किसी के लिए काफी मजेदार बना दिया।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का ने अपने बेबी बंप को यूं स्टाइलिश अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस वाइट एंड ब्लू ड्रेस ने अपना किलर लुक दिखा चुकी हैं। गर्भवती होने पर भी करीना कपूर ने पहने थे ऐसे कपड़े कि देखकर दंग रह गए थे