- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अनुष्का शर्मा की...
अनुष्का शर्मा की Chakda Xpress का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने किया ट्रोल
अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म चकदाह एक्सप्रेस (Chakda Xpress) का टीजर कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। इस टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अनुष्का शर्मा को ट्रोल कर दिया है| साथ ही कई मीम्स भी शेयर किये जा रहे है| यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसे देखकर कई लोगों ने नेगेटिव फीडबैक भी दिए हैं। किसी को उनका सांवला रंग नहीं भाया तो उनके कुछ बंगाली फैन्स को अनुष्का के बोलने का तरीका पसंद नहीं आया है। लोगों ने टीजर के साथ तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं। लोग अनुष्का शर्मा की 3 साल बाद फिल्मों में वापसी पर खुश तो हैं लेकिन कुछ लोगों को लग रहा है कि वह झूलन गोस्वामी के रोल में फिट नहीं बैठ रहीं।
टीजर में निकली कमियां
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 3 साल बाद फील इंडस्ट्री में वापसी की है| अनुष्का शर्मा पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बन रही बायोपिक चकदाह एक्सप्रेस में लीड रोल कर रही हैं। आज गुरुवार को फिल्म चकदाह एक्सप्रेस का टीजर रिलीज हुआ जिसके ट्विटर पर चर्चे किए जा रहे हैं। बता दें कि अनुष्का आखिरी बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। लंबे वक्त बाद उनकी वापसी से लोग खुश तो हैं पर कई लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि उन्हें कोई और फिल्म चुननी चाहिए थी। कुछ यूजर्स को अनुष्का शर्मा का बंगाली एक्सेंट वाला लुक और सांवला रंग पसंद नहीं आ रहा। कुछ लोगों ने लिखा है कि अनुष्का अपने ओरिजिनल लुक में ही सही दिखती हैं।
कैसा है टीजर
चकदाह एक्सप्रेस के टीजर में अनुष्का ने कुछ बंगाली लाइनें बोली हैं, जो कई बांग्ला बोलने वालों को पसंद नहीं आई हैं। बता दें कि झूलन गोस्वामी एक बंगाली क्रेकटर हैं वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनुष्का को पसंद करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, अनुष्का शानदार अभिनेत्री हैं उनके खिलाफ नहीं हूं पर एक बंगाली के तौर पर मुझे उनके अजीब तरह से बंगाली बोलने पर दिक्कत है। अनुष्का शर्मा के इस फिल्म के टीजर को देखते हुए एक यूजर ने लिखा है, वह आधी भी झूलन जैसी नहीं लग रही है, न तो हाइट से और न ही रंग से। यहां तक कि उनका बंगाली ऐक्सेंट भी बहुत अजीब है। एक और ने लिखा है, जिस तरह से वह कह रही हैं किंतु चिंता कोरो ना... लगता है फिल्ममेकर्स ने सोचा कि झूलन प्रोबासी बंगाली थीं।