सिंगर Armaan Malik ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की सगाई, लिपलॉक करते हुए तस्वीरें की शेयर
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) संग सगाई की है। अब सिंगर ने अपनी रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। अरमान मलिक ने 28 अगस्त 2023 को आशना श्रॉफ को प्रपोज किया था। वहीं अब 22 अक्टूबर 2023 को उन्होंने अपने करीबियों के बीच सगाई कर ली है।
जहां एक फोटो में अरमान मलिक और आशना श्रॉफ एक दूसरे को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में दोनों रिंग सेरेमनी के बाद एक-दूसरे को लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही फैंस का इस सेलिब्रेशन में हुई डेकोरेशन पर भी दिल आ गया है। अब यह फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इसे देखकर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।
अरमान मलिक बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने 'जहर', 'बोल दो न जरा', 'पहला प्यार', 'मुझको बरसात बना लो' से लेकर 'मैं रहूं या न रहूं' जैसे ढेरों सुपरहिट गाने गाए हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड आशना एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के तौर पर जानी जाती हैं। आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है।
एक वक्त था जब फोटोग्राफर सिद्धांत के साथ उनका नाम जुड़ा था। हालांकि अब कई सालों से वो अरमान को डेट कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। हालांकि कपल ने अब तक इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की है।