लाइफ स्टाइल

Dada Saheb Phalke Award: अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड

Arun Mishra
27 Sept 2022 6:18 PM IST
Dada Saheb Phalke Award: अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड
x
बता दें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार को भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है.

Dada Saheb Phalke Award : दादा साहेब फाल्के अवार्ड का ऐलान हो गया है. फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा. इस बात का ऐलान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है. ये पुरुस्कार 30 सिंतबर को दिया जाएगा. बता दें कि दादा साहेब फाल्के फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवार्ड है. बता दें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार को भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. भारतीय सिनेमा जगत आज जिस मुकाम पर है इसे वहां तक लाने में आशा पारेख का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

अवार्ड पाने वाली 52वीं शख्सियत होगी आशा

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाली वह 52वीं हस्ती होंगी। अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आशा भोंसले, हेमा मालिनी, उदित नारायण झा, पूनम ढिल्लों और टीएस नागभरण की सदस्यता वाली दादा साहब फाल्के समिति ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में आशा पारेख को पुरस्कार देने का फैसला किया है।'

कई भाषाओं की फिल्मों में कर चुकी हैं काम

आशा पारेख अपने दौर की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेज में से एक रही हैं। उन्होंने पंजाबी, गुजराती और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी लॉन्च की थी और टीवी शोज भी बनाए। उन्हें साल 1992 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। अनुराग ठाकुर ने आशा के बारे में कहा, 'उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 1998 से 2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की अध्यक्ष रहीं।'

Next Story