- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शोएब मलिक और सानिया...
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का घर तोड़ने के आरोपों पर एक्ट्रेस Ayesha Omar ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'शादीशुदा मर्द की तरफ मैं...'
Ayesha Omar reacts on Sania-Shoaib : शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के अलग होने की अफवाहें काफी समय से आ रही हैं। ये कहा जा रहा था कि इनके रिश्ते में अब सबकुछ ठीक नहीं है और वे कानूनी रूप से अलग होने पर विचार कर रहे हैं। ये भी कहा गया कि वे अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह का ठीकरा पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर पर फोड़ा गया। हालांकि, वो अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है।
आयशा ओमर ने अपने ऊपर लगने वाले इन आरोपों पर लम्बे समय तक चुप्पी साधे रखी और अंतत: उन्होंने लोगों को सच बता दिया है कि उनकी वजह से शोएब मलिक की जिंदगी में भूचाल नहीं आया है। शोएब मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'मैं कभी भी शादीशुदा मर्द की तरफ आकर्षित नहीं हो सकती हूं। सभी मुझे जानते हैं कि मैं शादीशुदा मर्दों की तरफ उस नजर से देखती भी नहीं हूं।' आयशा ओमर के इस खुलासे के बाद साफ हो गया है कि वो अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर अब चुप बैठने के मूड में नहीं हैं।
बता दें कि शोएब मलिक और Ayesha Omar ने स्टीमी फोटोशूट कराया था, जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाह उड़ी थी। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अफवाहें पहले सीमा पार मीडिया ने फैलाई, इसके बाद उनके अपने देश में मीडिया ने इसे फैलाया।
आयशा ओमर ने अपने और शोएब मलिक के फोटोशूट के बारे में भी बात की है। आयसा ने कहा है, 'लोग बोलेत हैं कि मेरा फोटोशूट बहुत बोल्ड था लेकिन ऐसा नहीं है। लोग फालती की बातें बनाते हैं। इसे बहुत बड़ा विवाद बना दिया गया लेकिन इसमें कुछ नहीं था। पाकिस्तान में तो मेरे फोटोशूट को लेकर बातें भी नहीं हुई थीं, हां भारत में लोगों ने इस बारे में काफी बातें बनाईं। हमारा फोटोशूट पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में बड़ा मुद्दा बन गया था।'