लाइफ स्टाइल

आयुष्मान खुराना ने इस मामले में सलमान, आमिर, शाहरुख को छोड़ा पीछे

Arun Mishra
26 May 2020 3:09 AM GMT
आयुष्मान खुराना ने इस मामले में सलमान, आमिर, शाहरुख को छोड़ा पीछे
x

नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना ने धीरे-धीरे भारत में कंटेंट सिनेमा के पोस्टर बॉय के रूप में खुद को इस्टैबलिश कर लिया है. यहां तक कि एक ओर जहां बॉलीवुड लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए साउथ की फिल्मों से इंस्पायर होता है, वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री आयुष्मान खुराना की उन सुपरहिट फिल्मों से प्रेरणा ले रही हैं, जो अपने शानदार कंटेंट के लिए अलग से पहचानी जाती हैं! अब आयुष्मान खुराना सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान से भी आगे निकल गए हैं.

आयुष्मान खुराना की पांच कल्ट हिट फिल्में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर और फैशनेबल हो गई हैं. अंधाधुन को निथिन (तेलुगु) और प्रशांत (तमिल) के साथ तेलुगु और तमिल में रीमेक किया जा रहा है. 'ड्रीम गर्ल' को एक्टर राज तरुण के साथ तेलुगु में बनाया जा रहा है. विक्की डोनर एक्टर हरीश कल्याण के साथ तमिल में पहले ही बनाई जा चुकी है. इस बात की भी चर्चा है कि उनकी 'आर्टिकल 15' एक्टर उदयनिधि स्टालिन को लेकर तमिल में बनने वाली है और बधाई हो का तेलुगु में एक्टर Naga चैतन्य के साथ रीमेक किया जा रहा है, जाहिर है वही मेन लीड प्ले कर रहे हैं.

आयुष्मान खुराना बताते हैं, 'यह जानकर मुझे बहुत आश्चर्य और संतुष्टि हो रही है कि मेरी कई फिल्मों का रीमेक हो जा रहा है. मेरा हमेशा भाषा, कल्चर और सरहदों के पार जाने की पॉवर होती है और हमने यह बार-बार देखा भी है. इन रीमेक के बारे में जानकर मैं बेहद खुश हूं और इससे कंटेंट संबंधी मेरी उन मान्यताओं पर मुहर लगती है कि मुझे उन्हीं स्क्रिप्ट का सपोर्ट करना चाहिए जो एकदम अलग हैं ताकि थिएटरों में ऑडियंस को कुछ नया दे सकूं.'

आयुष्मान खुराना कहते हैं, 'क्रिएटीविटी एक कोलैबोरेटिव प्रोसेस है और मैं बड़ा भाग्यशाली रहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे शानदार सोच रखने वाले दिमागों के साथ मेरे बेहतरीन आर्टिस्टिक रिलेशन बने. मैं सभी विजनरी फिल्म-मेकर्स और स्क्रिप्ट-राइटर्स को भी क्रेडिट देता हूं, जिनके काम का रीमेक बनाया जा रहा है, क्योंकि यह उनके आइडिया का पॉवर दिखाता है, जिसने लैंग्वेज के बैरियर के बावजूद ऑडियंस और फिल्म निर्माताओं को अपील किया। अपने सिनेमा का मुझे हिस्सा बनाने के लिए मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं.'

Next Story