लाइफ स्टाइल

मशहूर सिंगर बी प्राक के नवजात बच्चे की मौत, पोस्ट लिखकर यूं बयां किया दर्द

Arun Mishra
16 Jun 2022 10:26 AM IST
मशहूर सिंगर बी प्राक के नवजात बच्चे की मौत, पोस्ट लिखकर यूं बयां किया दर्द
x
बी प्राक के दूसरे बच्चे की जन्म के तुरंत बाद मौत हो गई.

'तेरी मिट्टी में मिल जावा' गाना गाकर मशहूर हुए बॉलीवुड के सिंगर बी प्राक के लिए एक बेहद ही दुःखद खबर है. बी प्राक के दूसरे बच्चे की जन्म के तुरंत बाद मौत हो गई. बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है. इस खबर के बाद तमाम सेलिब्रिटी उनके दुःख में अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं.

बता दें कि बी प्राक और मीरा ने इसी साल अप्रैल में बताया था कि वो दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. उनकी शादी 4 अप्रैल 2019 को हुई है। बी प्राक के पहले बच्चे का जन्म 2020 में हुआ था.

पोस्ट लिखकर यूं बयां किया दर्द

बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बहुत दुख के साथ हम लोग यह अनाउंस कर रहे हैं कि जन्में बच्चे का इस दुनिया में आने के एकदम बाद ही निधन हो गया. बतौर पेरेंट्स हम इस समय सबसे बड़ी मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं. हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी. हमें सपोर्ट किया. हम सभी इस समय अपने होश में नहीं हैं. बहुत टूटे हुए हैं. हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि हमें हमारी प्राइवेसी बनाए रखने दें. आपके मीरा और बी प्राक."

बी प्राक के पोस्ट पर करण जौहर ने लिखा, 'मेरे विचार और प्रार्थनाएं आप दोनों के साथ हैं।' गौहर खान लिखती हैं, 'ओह गॉड, भगवान आपको और आपकी पत्नी को मजबूती दे। बच्चे के लिए प्रार्थना जो अब एंजेल है।' नीति मोहन ने कमेंट किया, 'आपके लिए प्रार्थना।' उनके अलावा अली गोनी, मीका सिंह और नेहा धूपिया सिहत अन्य ने कमेंट किया है।

Next Story