- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Bharti Singh Pregnant:...
Bharti Singh Pregnant: मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह, पता चलते ही झूम उठीं किया जोरदार भांगड़ा...
कॉमेडियन भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म करते हुए दोस्तों संग एक फोटो शेयर की है. पति हर्ष लिंबाचिया, जैस्मिन भसीन और अली गोनी के साथ भारती ने फैन्स को गुड न्यूज सुनाई है. भारती और हर्ष जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. भारती सिंह फोटो में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखी जा सकती हैं. इनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है.
भारती ने की प्रेग्नेंसी न्यूज कन्फर्म पिछले दिनों भारती सिंह अपने वजन कम करने को लेकर सुर्खियों में आई हुई थीं. इसके साथ ही भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह फैन्स को अपना रिएक्शन दिखाती नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी की बात सुनकर भारती का क्या रिएक्शन था, इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में भारती भांगड़ा करती दिखाई दे रही हैं.
भारती से पहले उनके एक करीबी ने कॉमेडियन की प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में दी थी. उनका कहना था कि यह बहुत ही इनीशियल स्टेज है. भारती अपने वर्क कमिटमेंट से ब्रेक लेकर रेस्ट कर रही हैं. वह अभी लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं और यही वजह से वह ज्यादा बाहर नहीं घूम रही हैं.
खबरों की मानें, तो भारती कुछ ही दिनों में जल्द ही अपना काम रिज्यूम करेंगी. वह कपिल शर्मा का शो ज्वॉइन करने जा रही है. ब्रेक के बाद भारती अपने गेम शो पर भी फोकस करना चाहती हैं, जिसकी शुरुआत कुछ ही हफ्तों में हो सकती है.
क्या Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आने वाली है गुड न्यूज?
प्रेग्नेंसी की चर्चा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया कुछ दिनों पहले ही दुबई से वेकेशन करके वापस मुंबई लौटे हैं. इसी बीच इनके कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी अटेंड करने की चर्चा थी, लेकिन भारती ने फ्लाइट के अंदर से कुछ फोटोज शेयर कर फैन्स को यह साफ कर दिया था कि वह उनका शादी का हिस्सा नहीं बनने जा रहीं, बल्कि वह मुंबई अपने घर वापस जा रही हैं.