लाइफ स्टाइल

Bhojpuri Sexy Song: भोजपुरी गाने 'चटाई' ने मचाया गदर, प्रमोद प्रेमी और नेहा राज की जोड़ी मचा रही धमाल

Special Coverage Desk Editor
29 Sept 2022 3:50 PM IST
Bhojpuri Sexy Song: भोजपुरी गाने चटाई ने मचाया गदर, प्रमोद प्रेमी और नेहा राज की जोड़ी मचा रही धमाल
x

Bhojpuri Sexy Song: भोजपुरी गाने 'चटाई' ने मचाया गदर, प्रमोद प्रेमी और नेहा राज की जोड़ी मचा रही धमाल

Bhojpuri Sexy Song: इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के यंग और टैलेंटेड सिंगर्स खेसारी और पवन सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों को कड़ी टक्कर देते देखे जा सकते हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) जिनके गाों को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Bhojpuri Sexy Song: इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के यंग और टैलेंटेड सिंगर्स खेसारी और पवन सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों को कड़ी टक्कर देते देखे जा सकते हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) जिनके गाों को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।


प्रमोद प्रेमी के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम है, 'चटाई' (Chatai)। इस गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा सिंह भी देखी जा सकती हैं। दोनों मिलकर इस गाने में हॉटनेस का तड़का लगा रहे हैं। कहीं स्वीट तो कहीं हॉट अंदाज से महिमा भी लोगों का दिल जीत रही हैं। लाल साड़ी में प्रमोद प्रेमी की हिरोइन अदाएं दिखा रही हैं। वहीं हीरो प्रमोद को व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स के साथ कैजुअल अंदाज में देखा जा सकता है।

'चटाई' (Chatai) गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ नेहा राज ने भी अपनी आवाज दी है। बोल लिखे हैं सोनू सुधाकर ने और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story