मनोरंजन

Bhojpuri Sexy Song Ghungroo: अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना 'घुंघरू' हुआ रिलीज, Watch Video

Special Coverage Desk Editor
16 Dec 2023 9:02 PM IST
Bhojpuri Sexy Song Ghungroo: अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना घुंघरू हुआ रिलीज, Watch Video
x
Bhojpuri Sexy Song Ghungroo: भोजपुरी सिंगर व एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जल्द ही जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. उनका आगामी गाना घुंघरू रिलीज हो चुका है. गाने में अक्षरा अपने बोल और डांस से जलवा बिखेर रही हैं.

Bhojpuri Sexy Song Ghungroo: भोजपुरी सिंगर व एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जल्द ही जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. उनका आगामी गाना घुंघरू रिलीज हो चुका है. गाने में अक्षरा अपने बोल और डांस से जलवा बिखेर रही हैं. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने ही गाया है और वे इसमें नजर भी आ रही हैं. गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसे मुदस्सर खान ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को टी सीरीज भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.यह गाना टूटे हुए दिलों के लिए जरूर मरहम का काम करेगा.


Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story