लाइफ स्टाइल

बिग बॉस कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने हॉट फोटोशूट में दिखाया बोल्ड अंदाज़, देखिए- PHOTOS

Arun Mishra
7 Feb 2018 12:07 PM IST
बिग बॉस कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने हॉट फोटोशूट में दिखाया बोल्ड अंदाज़, देखिए- PHOTOS
x
इस फोटोशूट में बंदगी बेहद हॉट लग रही हैं...
मुंबई : कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस के घर में नजर आने वाली बंदगी कालरा अब स्टार बन चुकी हैं । कल तक जिन बंदगी को बहुत कम लोग जानते थे । अब उन्हीं बंदगी के काफी फॉलोअर्स हैं । बिग बॉस से बाहर आऩे के बाद बंदगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रही हैं । हाल ही में बंदगी ने एक फोटोशूट करवाया है । जिसकी एक पिक्चर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है ।

इस फोटोशूट में बंदगी बेहद हॉट लग रही हैं । बंदगी इस पिक्चर में कंबल को लपेटे हुए नजर आ रही हैं । बंदगी की इस पिक्चर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं । बता दें कि इससे पहले भी बंदगी अपनी कई पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है ।



बंदगी का बिग बॉस का सफर बेहद शानदार रहा था । घर में उनको पुनीष के रूप में नया प्यार मिला और आजकल भी दोनों साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं । वहीं खबर है कि बंदगी जल्द ही फिल्मों में भी दिखेंगी । बंदगी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, उनके पास एक बड़ी फिल्म है ।




फिल्म वो एक मशहूर एक्टर के साथ कर रही हैं । लेकिन वो अभी फिल्म का नाम नहीं बता सकती है । फिलहाल देखते हैं कि फिल्मों में बंदगी कब दिखती हैं ।

Next Story