- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Bigg boss 15 : करण...
Bigg boss 15 : करण कुंद्रा ने की तेजस्वी प्रकाश के पेरेंट्स के सामने रिश्ते की बात
'बिग बॉस 15' में अभी तक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच की बॉन्डिंग को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं। दोनों के बीच नोक-झोक भी देखने को मिली लेकिन उनकी दोस्ती बरकरार है। बता दें कि शो में वह कई बार कह चुके हैं कि एक दूसरे के लिए उनके दिल में खास जगह है। इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान दोनों को एक सरप्राइज देने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते तेजस्वी के माता-पिता वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगे। यह देखकर तेजस्वी और करण दोनों हैरान रह जाते हैं। करण उनसे मराठी में बात करने की कोशिश भी करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो साझा किया है। वीडियो में सलमान, करण से कहते हैं कि 'मैंने देखा आप तेजस्वी के पैरेंट्स से मिलने के लिए काफी बेताब थे लेकिन आप मिल नहीं पाए और आप मराठी भी सीख रहे हैं।' इसके बाद तेजस्वी के माता-पिता से संपर्क किया जाता है। तेजस्वी की मां कहती हैं, 'दोनों ही बहुत अच्छा खेल रहे हैं।' इसके आगे सलमान खान उनसे मराठी में बातें करते हैं।
बता दें कि करण मराठी में अपने रिश्ते के बारे में कहते हैं। सलमान कहते हैं, 'वो सब तो ठीक है लेकिन रिश्ता पक्का समझें कि नहीं?' वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, '#TejRan ने किया अपना रिश्ता ऑफिशियल, तेजस्वी के पैरेंट्स से परमिशन लेकर।'