- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Bigg Boss 15: अभिजीत...
Bigg Boss 15: अभिजीत बिचुकले ने राखी सावंत के पति को बताया 'भाडे़ का पति', तो एक्ट्रेस ने नोच डाले उनके बाल
Bigg Boss 15 Abhijit Bichukale And Rakhi Sawant Fight: 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में इन दिनों बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि छोटे पर्दे के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 के फिनाले में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं. वहीं घर में हाल ही में क ईसारे नए सदस्यों की एंट्री हुआ है. ऐसे में घर में एंट्री करने वाले वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के आगे टिक नहीं पा रहे हैं. एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों शे में जमकर हंगामा कर रही हैं औऱ साथ ही शो में अभिजीत (Abhijeet Bichukale) के साथ कुछ दिनों पहले तक राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ जमकर हंसी माजक कर रहे थे, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ वीडियो में ये देखा जा सकता है कि दोनों जमकर लड़ाई कर रहे हैं.
जहां एक तरफ देवो और रश्मि के बीच गहरी दोस्ती है तो वहीं राखी, रितेश और अभिजीत के बीच भी अच्छा बॉन्ड बना हुआ है. लेकिन आज राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पुराने वाले अंदाज़ में बिखरती दिखाई देंगी वो भी दादा अभिजीत पर, कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें राखी और अभिजीत (Abhijeet Bichukale) के बीछ झगड़ा होता दिख रहा है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) गुस्से में अभिजीत (Abhijeet Bichukale) को 'भाड़े का टट्टूट बोल रही हैं और दोनों जमकर झगड़ा करते हैं.
अभिजीत के साथ राख की हाथा पाई शुरू
मेकर्स द्वारा जारी किए एक नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिजीत (Abhijeet Bichukale) ने राखी (Rakhi Swant) और उनके पति राजीव पर तंज कसते हुए दोनों के रिश्ते पर ही सवाल खड़े कर दिए हैँ. राजीव को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'राखी ये पति हायर कर के लाई है क्या ?' बस फिर क्या था, ये सुनते ही राखी सावंत का पारा हाई हो गया और उन्होंने अभिजीत के साथ हाथा पाई शुरू कर दी'.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे राखी सावांत घरे के सारे सामना उठा कर पटक रही हैं. राखी को भड़कता देख अभिजीत भी हैरान रह जाते हैं और एक्ट्रेस को समझाने की कोशिश करते हैं पर राखी उनकी एक बात नहीं सुनतीं और घर में तोड़फोड़ करना शुरू कर देती हैं. गुस्से में राखी, अभिजीते के बाल नोंच लेती हैं, आपको बता दें कि इससे पहले अभिजीत का शमिता शेट्टी के साथ भी ज़ोरदार झगड़ा हो चुका है. बता दें कि इसके पहले भी अभिजीते घरवालों के निशाने पर आ चुके हैं.