- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Bigg Boss 15: Salman...
Bigg Boss 15: Salman Khan ने इस कंटेस्टेंट को किया बेघर, एलिमिनेशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!
Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 15' धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में घर में एलिमिनेशन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. हसो से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आई है जिसे पढ़कर हर कोई दंग है. सलमान ने हाल ही में घर के एक सदस्य को बहार का रास्ता दिखा दिया है. इस कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने से कंटेस्टेंट्स के बीच टेंशन और भी बढ़ता दिखाई दे रहा है.
बिग बॉस से जुड़ी अपडेट्स साझा करने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि इस हफ्ते रखी सावंत के पति रितेश को शो से एलिमिनेट किया जाएगा. गौरतलब है कि बीते कुछ समय से राखी और रितेश के आपसी रिश्तों में खाफी खटास देखने को मिल रही है. आए दिन दोनों के बीच बहस भी होते देखा गया. राखी को लेकर है कि जीतना वो अपने पति की केयर करती हैं उतना ही वो उन्हें भाव नहीं देते.
Exclusive and Confirmed
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 17, 2021
Most Shocking Elimination#Ritesh has been Eliminated
इस बात को लेकर राखी ने बताया था कि 2 साल पहले उन्होंने एनआरआई रितेश से शादी की थी जिसे सुनकर सलमान भी दंग रह गए थे. किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि रितेश और राखी की शादी हुई है. हालांकि उन्होंने शो पर सार्वजनिक रूप से इस बात का खुलासा किया.