- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- बॉलीवुड के फेमस...
लाइफ स्टाइल
बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती
Arun Mishra
11 Dec 2020 5:05 PM IST
x
रेमो डिसूजा को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस वक़्त बड़ी खबर मुंबई से आ रही है. जहाँ बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका इलाज चल रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस वक्त रेमो की पत्नी लिज डिजूसा उनके साथ अस्पताल में मौजू्द हैं. एंजिओग्राफी हो चुकी है. रेमो इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं.
रेमो डिसूजा काफी शानदार कोरियोग्राफर हैं और उन्होने कई हिंदी फिल्मों में गाने कोरियोग्राफर किए हैँ। इसके अलावा वो स्टार प्लस के मशहूर डांस रियालिटी शो डांस प्लस को जज भी करते हैं।रेमो ने रेस 3 और एबीसीडी सीरीज जैसी फिल्में भी निर्देशित की हैं जो कि लोगों को पसंद आईं। फिलहाल उनके फैंस लगातार उनको दुआएं कर रहे हैं और जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना कर रहे हैं।
Next Story