- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- इस प्रोड्यूसर की दोनों...
इस प्रोड्यूसर की दोनों बेटियां निकली कोरोना पॉजिटिव, पुरे परिवार का हुआ टेस्ट
कोरोना वायरस (Coronavirus) अब बॉलीवुड पर भी खूब कहर बरसा रहा है. दरअसल, शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की छोटी बेटी और 'ऑलवेज कभी कभी' की एक्ट्रेस जोया मोरानी (Zoa Morani) कोरोना रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें वह पॉटजिटिव पाई गई हैं. बता दें, इससे पहले उनकी बड़ी बहन शजा मोरानी (Shaza Morani) की कोरोनावायरस (Covid 19) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें, जोया मुंबई के कोकीलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
जोया मोरानी (Zoa Morani) के बारे में बात करते हुए उनके अंकल मोहम्मद मोरानी ने कहा कि जोया को खांसी और जुकाम जैसे लक्षण थे. जिसके बाद उन्हें उन्होंने अपना चेकअप कराया था. वहीं अब रिपोर्ट में जोया कोरोना (Corona) पॉजिटिव आईं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोया की बड़ी बहन शजा मोरानी (Shaza Morani) मार्च के पहले हफ्ते में श्रीलंका से लौटी थीं, जबकि जोया मोरानी 15 मार्च को राजस्थान से मुंबई लौटीं. जब जोया को खांसी जुकाम हुआ तो उन्होंने चेकअप कराने के बारे में सोचा.
जोया मोरानी (Zoa Morani) और शजा मोरानी (Shaza Morani) के बारे में बात करते हुए उनके पिता करीम मोरानी (Karim Morani) ने कहा, "शजा को लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं मेरी दूसरी बेटी जोया को कुछ लक्षण थे, जिससे हमने दोनों का टेस्ट कराने के बारे में सोचा. दोनों ही इस समय आइसोलेशन में हैं और दोनों की जांच जारी है." बता दें कि जहां शजा मोरानी कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर चुकी हैं तो वहीं जोया मोरानी 'ऑलवेज कभी कभी' और 'भाग जॉनी' जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं.