मनोरंजन

अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज, प्रभु श्रीराम से जुड़ा है मामला? जानिए- पूरा प्रकरण!

Arun Mishra
12 Jan 2024 12:58 PM IST
अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज, प्रभु श्रीराम से जुड़ा है मामला? जानिए- पूरा प्रकरण!
x
साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा एक नई मुसीबत में फंस गईं हैं,

साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा एक नई मुसीबत में फंस गईं हैं, अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है ये पूरा मामला प्रभु श्रीराम से जुड़ा है. अब समझिये क्या है पूरा प्रकर? दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेत्री नयनतारा सहित आठ लोगों के खिलाफ इस आरोप में मामला दर्ज किया है कि उनकी नई रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णी' के कुछ दृश्यों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

शिकायतकर्ता ने नया नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में कहा कि अभिनेत्री नयनतारा की फिल्म 'लव जिहाद' को भी बढ़ावा देती है। हालांकि विवाद बढ़ता देख फिल्म को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है।

नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया, जब इसमें भगवान श्रीराम को मांसहारी बता दिया गया। इसके बाद तो हंगामा मच गया और ट्विटर पर टफ्लिक्स के बायकॉट की आंधी चलने लगी।

फिल्म पर लोगों ने हिंदी विरोधी होने का आरोप लगाया है। इस मूवी और नयनतारा के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है, जिसमें धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके बाद 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम किया गया।

'अन्नपूर्णी' के कई सीन्स पर आपत्ति जताई गई थी. फिल्म में एक ब्राह्मण लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसके पिता मंदिर के पुजारी हैं. मगर लड़की को टॉप शेफ बनना है और इसके लिए नॉन वेज डिशेज कुक करना जरूरी है. इस लड़की का एक दोस्त उसे इन चुनौतियों को पार करने में मदद करता है, जिसमें नॉन वेज खाना और पकाना दोनों शामिल है.

नयनतारा के किरदार को नॉन वेज से हो रही हिचक दूर करने के लिए एक सीन में उसका दोस्त बताता दिखता है कि भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण भी वनवास के समय नॉन वेज खाया करते थे. एक सीन में नयनतारा नॉन वेज पकाने के लिए हिजाब पहने नजर आती हैं.

मेकर्स ने मांगी माफी

'अन्नपूर्णी' विवाद पर, फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी स्टूडियो ने माफी मांगते हुए एक लेटर लिखा और कहा कि फिल्म से विवादित सीन्स हटाए जाएंगे और जल्द ही एक एडिटेड वर्जन रिलीज किया जाएगा. ऑफिशियल लेटर में मेकर्स ने लिखा, 'फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स के तौर पर हमारा इरादा हिंदू और ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हम भावनाओं को आहत करने और असुविधा के लिए इन समुदायों से माफी मांगते हैं.'

Next Story