लाइफ स्टाइल

शुरुआती जाँच में सीबीआई ने खुदखुशी की बात मानी - सूत्र

Shiv Kumar Mishra
25 Aug 2020 10:11 AM IST
शुरुआती जाँच में सीबीआई ने खुदखुशी की बात मानी - सूत्र
x
सिद्धार्थ पिठानी (सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त) और नीरज, जो सुशांत के आवास पर रसोइए के रूप में काम कर रहे थे, DRDO के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहाँ CBI की टीम अभिनेता की मौत के मामले की जाँच कर रही है,

अब फिल्म नगरी मुंबई से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पिछले एक माह से ज्यादा समय से मीडिया की सुर्खियाँ बनी सुशांत सिंह राजपूत की मर्डर मिस्ट्री की असलियत अभी सामने नहीं आई. काफी हाय तौबा के बाद ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया गया.

अब इस केस की जांच सीबीआई कर रही है. जिसके मुताबिक प्रथम द्रष्टया यह केस आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल सीबीआई इस केस को हर एंगिल से जाँच कर रही है. सीबीआई टीम पिछले कई दिनों से मुम्बई में डेरा डाले हुए है.

अभी अभी सिद्धार्थ पिठानी (सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त) और नीरज, जो सुशांत के आवास पर रसोइए के रूप में काम कर रहे थे. DRDO के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहाँ CBI की टीम अभिनेता की मौत के मामले की जाँच कर रही है.

Next Story