CID के 'इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स' का निधन, एक्टर दिनेश फडनीस ने 57 की उम्र में ली आखिरी सांस, अस्पताल में थे भर्ती
सीआईडी (CID) फेम अभिनेता दिनेश फडनीस, जो लोकप्रिय शो सीआईडी में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाते थे, उनका सोमवार (4 दिसंबर) रात को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने लगभग आधी रात को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज होगा.
दिनेश फड़नीस 2 दिसंबर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। जबकि कई मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनके सह-कलाकार दयानंद शेट्टी ने बाद में स्पष्ट किया कि फड़नीस को दिल का दौरा नहीं पड़ा था। “दिनेश फड़नीस अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं, डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर दया की भूमिका निभाने वाले दयानंद ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ''उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है, यह एक अलग इलाज है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।''
बता दें कि सीआईडी में दिनेश, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का किरदार निभाते थे। सीआईडी में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता था क्योंकि वह बहुत कॉमेडी करते थे। फैंस को इस खबर से बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ऐसे हुई हालत खराब
इससे पहले दयानंद ने पिंकविला से बात करते हुए कहा था, दिनेश को हार्ट अटैक नहीं आया बल्कि लिवर डैमेज की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी हालत काफी नाजुक थी। दिनेश का दरअसल किसी चीज को लेकर ट्रीटमेंट चल रहा था और उन दवाइयों से उनके लिवर पर असर पड़ गया। आपको नहीं पता कि कब आपके एक ट्रीटमेंट की दवाई, आपको दूसरी दिक्कत दे दे। हमें बहुत ध्यान रखना चाहिए।