- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Corona Virus Lockdown:...
Corona Virus Lockdown: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के इस बोल्ड योगासन को देख बोले लोग- हनुमान जी नाराज हो जाएंगे
फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों ईशा फैंस को अपना अलग ही रूप दिखा रही हैं। दरअसल, आज कल रुस्तम एक्ट्रेस इंस्टाग्राम तमाम तरह के कठिन से कठिन योगासन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
तस्वीरें देख फैंस का कहना है कि लगता है अब तो बाबा रामदेव को भी टक्कर दे डालोगी। यकीनन ईशा बेहट जटिल योगासन कर रही हैं। ईशा के इन योगासन से न सिर्फ आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होगा बल्कि स्ट्रेस भी दूर होगा।
ईशा ने हनुमानासन आसन की तस्वीर शेयर की है। यह आसन पैरों और हिप्स को लचीला बनाता और उनमें रक्त-संचार को बढ़ाता है।
ईशा ने कैप्शन में बताया कि इस आसन से अनिद्रा व तनाव के लक्षणों को दूर किया जा सकता है। एक फैन ने ईशा के इस आसन पर कमेंट कर लिखा, 'हनुमान जी रुष्ठ हो जाएंगे आप रहने दो।