लाइफ स्टाइल

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : 'द कश्मीर फाइल्स' बेस्ट फिल्म, रणबीर-आलिया बेस्ट एक्टर, यहां देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

Arun Mishra
21 Feb 2023 6:15 AM GMT
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : द कश्मीर फाइल्स बेस्ट फिल्म, रणबीर-आलिया बेस्ट एक्टर, यहां देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
x
हर कैटेगरी में सभी नॉमिनेटेड स्टार्स को अवार्ड दिए गए। तो चलिए जानते हैं कि किसकी झोली में कौन सा अवार्ड गिरा।

dada saheb phalke award : बी टाउन का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड माने जाने वाले 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को हाल ही में होस्ट किया गया, जिसमें बी टाउन के सभी बड़े कलाकारों को देखा गया।हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, रेखा, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, वरुण धवन समेत बी टाउन के लगभग सभी स्टार्स शिरकत की। हर कैटेगरी में सभी नॉमिनेटेड स्टार्स को अवार्ड दिए गए। तो चलिए जानते हैं कि किसकी झोली में कौन सा अवार्ड गिरा।

'द कश्मीर फाइल्स' बनी बेस्ट फिल्म

2022 में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी मूवी ने दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बड़ी जीत हासिल की है. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे कलाकारों से सजी मूवी ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ये गुडन्यूज शेयर की है.

1.बेस्ट एक्टर – रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र )

2. बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)

3. बेस्ट वेब सीरीज- रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (हिंदी)

4.टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर- अनुपमा

5. बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- तेजस्वी प्रकाश (नागिन)

6. मोस्ट वर्सटाइल एक्टर- अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)

7. बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- ज़ैन इमाम( इश्क में मरजावां)

8. बेस्ट डायरेक्टर- आर बाल्की (चुप)

9. मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर – ऋषभ शेट्टी (कंतारा)

10.बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल – मनीष पॉल (जुगजुग जियो)

11.बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- सचेत टंडन (मैय्या मैनु-जर्सी फिल्म के लिए)

12. बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- पीएस विनोद (विक्रम वेधा)

13.बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- नीति मोहन (मेरी जान – गंगूबाई काठियावाड़ी)

14. फिल्म ऑफ द ईयर – आरआरआर

15. बेस्ट फिल्म- द कश्मीर फाइल्स

16.क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर- वरुण धवन (भेड़िया)

17. क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस- विद्या बालन (जलसा)

18. फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2023- रेखा

19. संगीत उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2023: हरिहरन

Next Story