मनोरंजन

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce Rumours: दलजीत कौर ने सरनेम हटाया, पति के साथ की सभी फोटो डिलीट, तलाक की अटकलें तेज

Special Coverage Desk Editor
10 Feb 2024 9:55 PM IST
Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce Rumours: दलजीत कौर ने सरनेम हटाया, पति के साथ की सभी फोटो डिलीट, तलाक की अटकलें तेज
x
Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce Rumours: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति निखिल संग इंस्टाग्राम पर अपनी सारी फोटोज डिलीट कर दी है. साथ ही अपने नाम से सरनेम भी हटा दिया है.

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Divorce Rumours: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति निखिल संग इंस्टाग्राम पर अपनी सारी फोटोज डिलीट कर दी है. साथ ही अपने नाम से सरनेम भी हटा दिया है. पिछले साल दलजीत ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व केन्या के बिजनेसमैन निखिल से शादी की थी. इसके बाद वह अपने पति के पास रहने बेटे जेडन के साथ विदेश चली गई थीं.अटकलों के बीच, उनकी टीम ने बताया है कि वह फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के चलते देश में हैं.

बयान में कहा गया, "दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ अपने पिता और मां दोनों की सर्जरी के लिए भारत आई हैं. पहले उनके पिता की सर्जरी होगी, बाद में उनकी मां की सर्जरी होगी, जिसके चलते उन्हें उनके साथ रहना होगा." दलजीत ने फिलहाल चल रही अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बयान में आगे कहा गया, ''दजलीत की तरफ से इस मामले को लेकर सिर्फ इतना ही कहना है कि अभी इस मैटर पर कोई भी कमेंट नहीं करनी है। क्योंकि इसकी पूरी वजह बच्चें हैं, उनकी प्राइवेसी काफी महत्व रखती है.' 2023 में दलजीत और निखिल की शादी हुई थी। एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी, जिनसे उनका बेटा जेडन है. दलजीत को 'कुलवधू', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'काला टीका' में उनके काम के लिए जाना जाता है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story