- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Dangerous Trailer: राम...
Dangerous Trailer: राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम स्टोरी ने लगाई आग, VIDEO VIRAL
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक बार फिर फिल्म 'डेंजरस' (Dangerous) के कारण सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म ने रिलीज के पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस फिल्म में अप्सरा रानी (Apsara Rani) और नैना गांगुली (Naina Ganguly) कपल के रूप में नजर आ रही हैं, दोनों ने कई बोल्ड सीन दिए हैं.
लेस्बियन क्राइम स्टोरी
फिल्म 'डेंजरस' के ट्रेलर (Dangerous Trailer) को रिलीज करते समय जानकारी में लिखा गया है कि यह एक लेस्बियन क्राइम स्टोरी पर आधारित फिल्म है. इस ट्रेलर ने रिलीज के 24 घंटे बाद ही मिलियंस व्यूज हासिल कर लिए हैं. अब तक ट्रेलर को 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखिए ये ट्रेलर...
फिल्म ने इंटरनेट पर रिलीज के पहले ही तहलका मचा दिया है. क्योंकि लेस्बियन क्राइम स्टोरी में नजर आने वालीं दोनों एक्ट्रेस ने भी बखूबी अपना किरदार निभाया है. इसमें नजर आने वालीं एक्ट्रेस नैना गांगुली इसके पहले वेबसीरीज 'चरित्रहीन' से नाम कमा चुकी हैं. उनके साथ सॉन्ग 'खत्म' फेम साउथ एक्ट्रेस अप्सरा रानी की केमिस्ट्री गजब लग रही है. दोनों ने इसमें काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है.