
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'दिल्ली क्राइम' ने...
'दिल्ली क्राइम' ने जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020, खुशी से फूली नहीं समा रहीं शेफाली शाह

महामारी के चलते 48 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स लाइव होस्ट हुआ हो। द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंस ने अपने विजेताओं की लिस्ट जारी की। इस वर्चुअल इवेंट को रिचर्ड काइंड ने होस्ट किया। भारत के लिए यह गर्व की बात है, क्योंकि नेटफ्लिक्स सीरीज 'दिल्ली क्राइम' पहली सीरीज बनी है, जिसने अपने नाम एमी अवॉर्ड किया है। साल 2012 में दिल्ली में हुए 'निर्भया' गैंग रेप पर आधारित इस सीरीज को 'बेस्ट ड्रामा सीरीज' का अवॉर्ड मिला है।
वेबसाइट पर लिखा, "ड्रामा सीरीज दिल्ली क्राइम ने भारतीय प्रोग्राम में पहला एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है।" इस सीरीज की कास्त की बात करें तो इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तयलांग, अभिलाषा सिंह शामिल रहे।
OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG#DelhiCrime@_AdilHussain @rajeshtailang @NetflixIndia @KaplanAaron @RasikaDugal @RichieMehta @TulseaTalent @CastingChhabra @GoldenKaravan pic.twitter.com/aNYaBZ0kao
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) November 23, 2020
सीरीज की मुख्य किरदार शेफाली शाह ने वीडियो ट्वीट कर सभी को-स्टार्स को टैग किया है। उन्होंने लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमें एमी अवॉर्ड मिला है।" बता दें कि शेफाली शाह ने इस सीरीज में डेप्यूटी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई थी। वीडियो में आप सीरीज की अनाउंसमेंट होते देख सकते हैं।
इसके अलावा एक्टर अर्जुन माथुर 'बेस्ट एक्टर' के लिए नॉमिनेट हुए थे, सीरीज 'मेड इन हेवन' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के लिए। यह दोनों सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थीं।