- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Dhaakad Trailer: एक्शन...
Dhaakad Trailer: एक्शन और रोमांच से भरपूर 'धाकड़' का ट्रेलर रिलीज, कंगना बोलीं- 'जिस्म से रूह अलग करना, बिजनेस है मेरा'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन, थ्रिल और रोमांच से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर कंगना रनौत के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया है. आप भी देखिये-
कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन बॉक्स ऑफिस क्लैश के चलते कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आएंगी। रजनीश राजी घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बाल तस्करी और महिलाओं के शोषण की कहानी को दिखाया जाएगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' के अलावा फिल्म 'तेजस' और फिल्म 'सीता' में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनौत ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। वह शो 'लॉक अप' में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं।