- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- धनुष के पिता ने बताया...
धनुष के पिता ने बताया सच, बोले बेटे- बहु ऐश्वर्या का नहीं हुआ है तलाक, केवल पारिवारिक झगड़ा है
साउथ फिल्म स्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के अलग होने पर एक्टर के पिता डायरेक्टर कस्तूरी राजा ने प्रतिक्रिया देते इस अलगाव को 'पारिवारिक झगड़ा' करार दिया है। इतना ही नहीं कस्तूरी राजा ने तलाक की बातों का खंडन करते हुए इसे अफवाह करार दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने इस मुद्दे को ज्यादा तूल न देने और इस पर ज्यादा गॉपिस नहीं करने की लोगों से अपील भी की है। उन्होंने अपने बयान में ये क्लियर किया है अभी उनके बेटे और बहू कहां और कैसे रह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कपल ने किया था अलग होने का एलान
बता दें कि धनुष ने मेगास्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या से 18 नवंबर 2004 में शादी की थी। साउथ इंडस्ट्री में इनकी जोड़ी आदर्श और परफेक्ट कपल्स में शुमार है। हालांकि 18 साल शादी में रहने के बाद दोनों ने बीते सोमवार को अलग होने का फैसला किया और इस बात को दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा था कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है। इस पोस्ट में धनुष ने लिखा था - हमने एक दोस्त, एक कपल और माता-पिता के रूप में पिछले 18 सालों से साथ रहे.. हमारी यात्रा विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है। कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसे डील करने के लिए हमें आवश्यक गोपनीयता दें। ओम नमशिवाए। स्प्रेड लव आपका डी।'
पिता ने बताया-कपल का तलाक नहीं हुआ है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्टार कपल के अलग होने से परिवार, दोस्त सहित फैंस भी हैरान हो गए थे। इस वजह से धनुष और ऐश्वर्या लगातार खबरों में बने हुए हैं। अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने 'डेलीथांडी' (Dailythandhi) न्यूजपेपर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'धनुष और ऐश्वर्या के बीच झगड़ा चल रहा है। जैसा की आम हसबैंड-वाइफ के बीच होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनके रिश्ते का अंत हो गया। यह एक पारिवारिक झगड़ा है जो खत्म हो जाएगा। जाहिर है, यह तलाक नहीं है। धनुष और ऐश्वर्या फिलहाल चेन्नई में नहीं हैं। दोनों हैदराबाद में हैं। मैंने उन दोनों से फोन पर बात की और उन्हें कुछ सलाह दी है।'