- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शादी के 3 महीने बाद ही...
शादी के 3 महीने बाद ही मां बनी दीया मिर्जा, फोटो शेयर कर बताई आपबीती
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने दूसरी शादी करने के बेटे को जन्म दिया है, दीया मिर्जा ने आज फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की एक झलक दिखाते हुए उन्होंने बताया कि 14 मई को उनके बेटे का जन्म हुआ था. उन्होंने विदेशी लेखिका की कुछ लाइनें शेयर करते हुए लिखा- 'आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे.'
दीया ने आगे लिखा- 'ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं. हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी (AVYAAN AZAAD REKHI) का जन्म 14 मई को हुआ था. जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है.'
दीया ने लिखा- 'मेरी गर्भावस्था के दौरान अचानक मुझे एक ऑपरेशन कराना पड़ा, जिससे मुझे गंभीर संक्रमण 'सेप्सिस' खतरा बढ़ गया था, जिससे मेरी जान को भी खतरा था. शुक्र है, हमारे डॉक्टर द्वारा समय पर देखभाल और हस्तक्षेप ने आपातकालीन सी-सेक्शन के माध्यम से हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म सुनिश्चित किया.'
उन्होंने कहा, 'जब हमने अपनी नन्हीं सी जान को इस संसार में विस्मय और आश्चर्य से देखा तो हमने उससे ये सीखा कि पूरी विनम्रता के साथ ब्रह्मांड और पितृत्व पर भरोसा करना है न कि डरना है.' उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे पास उन सभी को धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं जो आशा और विश्वास की इस कहानी को जीने में हमारी मदद करना जारी रखते हैं. अव्यान और मेरा उपचार, पोषण कर रहे हैं. अव्यान जल्द ही घर आएगा, जिसके इंतजार में उसकी बड़ी बहन समाइरा है और उसके दादा-दादी उसे अपनी बाहों में पकड़ने की प्रतीक्षा में हैं.
दीया ने आगे लिखा कि मेरे चाहने वाले और फैंस को मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं. आपकी चिंता हमारे लिए बहुत मायने रखती है. अगर यह न्यूज पहले शेयर करना मुमकिन होता तो हम जरूर करते. आपके प्यार, विश्वास और दुआओं के लिए शुक्रिया.
फरवरी में हुई थी शादी
आपको बता दें कि दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी की खबर से भी फैंस शॉक्ड थे। शादी के 2 दिन पहले ये खबर लोगों के सामने आई और 15 फरवरी को दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल थीं।उसके बाद अप्रैल के महीने में उन्होंने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी.
एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है और ये उनका पहला बेबी है. इससे पहले दीया मिर्जा की शादी साहिल सांघा के साथ 2014 में हुई थी. दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया था. उसके बाद दीया मिर्जा ने 2021 में वैभव रेखी से शादी की. वैभव रेखी की पहले से एक बेटी है जिससे दीया मिर्जा मिल चुकी हैं.