- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Diljit Vs Kangana:...
Diljit Vs Kangana: दिलजीत के फैन हुए ऋतिक, खुश हो कहा- सरदार जी मोहब्बत हो गई आपसे, मीका सिंह ने भी कही बड़ी बात
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की ट्विटर वार किसी से छिपी नहीं है। दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत के हर ट्वीट का करारा जवाब दिया। इसी के साथ दिलजीत दोसांझ ने हेटर्स को भी अच्छा सबक सिखाया। किसान आंदोलन की लड़ाई में दिलजीत दोसांझ का साथ ना सिर्फ पॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी दिया। जिसमें एमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल, सरगुन मेहता, मानसी शर्मा, जसबीर जस्सी, प्रिंस नरुला, मीका सिंह, स्वरा भास्कर इत्यादि स्टार्स ने भी दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट किया।
दिलजीत के बाद अब बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भी कंगना के बयान के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और कहा है कि आपको शर्मा आनी चाहिए। मीका ने तो ये तक कहा कि अगर आपके अंदर थोड़ी भी तमीज़ है तो आपको बुजुर्ग दादी से माफी मांगनी चाहिए।
लेकिन इन सबके बाद बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने भी दिलजीत दोसांझ का साथ दिया। ऋतिक ने दिलजीत दोसांझ के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- सरदार जी मोहब्बत हो गई आपसे.पापा को कह के सुपर सिंह और क्रिश का क्रॉसओवर करवाऊंगा।
दिलजीत के बाद अब बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भी कंगना के बयान के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और कहा है कि आपको शर्मा आनी चाहिए। मीका ने तो ये तक कहा कि अगर आपके अंदर थोड़ी भी तमीज़ है तो आपको बुजुर्ग दादी से माफी मांगनी चाहिए।
इसके अलावा सिंगर-एक्टर जसबीर जस्सी ने भी कंगना की क्लास लगाई है. उन्होंने ट्ववीट में लिखा- प्यारी कंगना रनौत जी, देश हमारा सही था और सही ही रहेगा, आपसे निवेदन है देश का भला सोचते हुए आप ट्विटर छोड़ दो. आपने जो नफरत की फैक्ट्री चलाई हुई है और जो गुमराह करने के लिए ट्वीट करती हो उस से देश का भला नहीं हो रहा. अगर देश से थोड़ा भी प्यार है तो अभी अपना ट्विटर डिलीट करो. इसके अलावा कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी ऐसे हैं जिन्होंने किसानों का समर्थन किया है और कंगना के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है.