लाइफ स्टाइल

फिर छाया दिशा पटानी का बिकनी अवतार, फोटो शेयर कर बताया किसे कर रहीं याद

फिर छाया दिशा पटानी का बिकनी अवतार, फोटो शेयर कर बताया किसे कर रहीं याद
x

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अक्सर अपने बोल्ड और हॉट अवतार के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दिशा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर इंटरनेट का तापमान हाई कर देती हैं।

दिशा ने इस बार पिंक बिकिनी में तस्वीर पोस्ट की है। वह समंदर में खड़ी हैं और धूप का आनंद ले रही हैं। यह एक थ्रोबैक तस्वीर है। इसके साथ उन्होंने बताया कि वह पानी और धूप दोनों मिस कर हैं। दरअसल यह तस्वीर तब की है जब दिशा मालदीव ट्रिप पर थीं। दिशा इस साल अगस्त में मालदीव गई थीं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मिस कर रही हूं..' आगे उन्होंने सूरज और समंदर की लहरों का इमोटिकॉन बनाया।


दिशा की ये तस्वीर देख फैंस फिदा हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मैं पूरे दिन आपके पोस्ट का इंतजार कर रही थी।' एक फैन ने कहा- 'एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूं, पानी भी जो देखे तुझे, तो प्यासा हो जाए।' एक यूजर ने कहा- 'आपने तो पानी में आग लगा दी।'

Next Story