
मनोरंजन
Dunki on Netflix: शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाका!
Special Coverage Desk Editor
15 Feb 2024 7:15 PM IST

x
Dunki on Netflix: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'डंकी' 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 423 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका मचा दिया था.
Dunki on Netflix: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'डंकी' 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 423 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका मचा दिया था. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी एक ऐसे भारतीय व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो गैरकानूनी रूप से यूके में रहता है. फिल्म में शाहरुख खान ने एक पंजाबी गैरकानूनी आप्रवासी की भूमिका निभाई है, जबकि तापसी पन्नू ने उनकी लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाया है.
TagsDunki on Netflix

Special Coverage Desk Editor
Next Story