मनोरंजन

अभिनेता प्रकाश राज को ED का समन, 100 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला!

Shiv Kumar Mishra
23 Nov 2023 8:42 PM IST
अभिनेता प्रकाश राज को ED का समन, 100 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला!
x
अभिनेता प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ सकती है..!

अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले मशहूर अभिनेता, फिल्म निर्देशक और निर्माता प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया है. दरअसल, ये पूरा मामला एक कथित ₹100 करोड़ के पोंजी और धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है. पीटीआई के मुताबिक, तिरुचिरापल्ली स्थित प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ कथित ₹100 करोड़ के पोंजी और धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

पोंजी स्कीम घोटाले मामले में ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था. प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग यानी एंड्रोसेमेंट मशहूर अभिनेता प्रकाश राज करते हैं. छापेमारी के बाद अब जांच एजेंसी ने प्रकाश राज को नोटिस भेजा है.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां PMLA के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे कागजात मिले थे जिसमें करीब 23 लाख 70 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली थी. इतना ही नहीं, ईडी ने सर्च के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किए थे.

अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे नामी एक्टर प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एम्बेसडर थे. वही इस ज्वैलर कंपनी के विज्ञापन का चेहरा रहे हैं. लेकिन जैसे ही प्रणव ज्वेलर्स की कारगुजारियों का खुलासा हुआ उन्होंने चुप्पी साध ली. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में वे भी अब जांच एजेंसी के रडार पर हैं. उन्हें भी जल्द ईडी इस मामले में समन कर पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Next Story