- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Goodbye Trailer :...
Goodbye Trailer : 'रुलाएगा भी हंसाएगा भी' गुडबाय का ट्रेलर, छा गए अमिताभ बच्चन-नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना
Goodbye Trailer : फैमिली ड्रामा फिल्म 'गुडबाय' का ट्रेलर आपको रुलाएगा भी हंसाएगा भी. गुडबाय के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन-नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना पूरी तरह छा गए हैं. वहीँ सुनील ग्रोवर एक बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं.
फैमिली ड्रामा फिल्म गुडबाय में दिल को छू लेने वाली कहानी है और यह हर परिवार के उतार-चढ़ाव, ड्रामा और प्यार को दिखाती है. ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'फैमिली बॉन्डिंग तो सुना होगा, लेकिन फैमिली ट्यूनिंग पहली बार देखेंगे! ड्रामा, हंसी, धेर सारा इमोशन और बोहोत सारा प्यार की श्रंखला के साथ पेश है गुडबाय ट्रेलर।
गुडबाय मूवी 7 अक्टूबर 2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में भावनाओं, ड्रामा, प्यार और हंसी का सही मिश्रण होगा और दर्शकों को गर्मजोशी, हंसी और आंसुओं से भरी रोलर-कोस्टर की सवारी पर ले जाएगी।
आप भी देखिये ट्रेलर -