Grand inauguration of 15th Global Film Festival Noida, films teach us to live with love, peace and unity: Vivek Agnihotri | 15 वे ग्लोबल फिल्म महोत्सव नोएडा का भव्य उद्घाटन , प्यार शांति और एकता से जीना सिखाती है फिल्मे : विवेक अग्निहोत्री
लाइफ स्टाइल

15 वे ग्लोबल फिल्म महोत्सव नोएडा का भव्य उद्घाटन , प्यार शांति और एकता से जीना सिखाती है फिल्मे : विवेक अग्निहोत्री

Shiv Kumar Mishra
8 Dec 2022 1:51 PM
15 वे ग्लोबल फिल्म महोत्सव नोएडा का भव्य उद्घाटन , प्यार शांति और एकता से जीना सिखाती है फिल्मे : विवेक अग्निहोत्री
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।मारवाह स्टूडियो में 15 वें ग्लोबल फेस्टिवल यानी फिल्मो का महोत्सव का नोएडा के मारवाह स्टूडियो में भव्य उद्घाटन किया गया। ये फेस्टिवल तीन दिन तक चलेगा। इस अवसर पर फिल्म हस्तियों ने शिरकत की।जिसमे टीपी अग्रवाल फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, डॉ अमोल कोल्हे, डॉ. अमर पटनायक, ट्यूनीशिया के राजदूत हेयत तल्बी, भारत में रूसी संघ का दूतावास से एकातेरिना ट्यूरिना, जिम्बाब्वे के राजदूत डॉ. गॉडफ्रे मजोनी चिपारे, मोरक्को के राजदूत अमिज़ल फदज़ली ने भाग लिया।

इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के चांसलर संदीप मारवाह सिनेमा के माध्यम से प्यार शांति और एकता के विषय में आज हर देश एक दूसरे से आगे निकलने के लिए एक दूसरे से लड़ने मरने को तैयार है पर हमारी फिल्मे हमेशा ही एकता का संदेश देती है प्रेम से जीना सिखाती है । टीपी अग्रवाल ने कहा कि आजकल की फिल्मों में सिर्फ एंटरटेनमेंट है।यह फिल्में न ही हमारी आत्मा से जुड़ पाती हैं।आज फिल्मे बनाने और देखने दोनों का नजरिया बदल गया है।हेयत तल्बी ने कहा मुझको यहाँ आकर हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है।

विवेक अग्निहोत्री ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा फिल्म बनाते हुए कहानी और आप क्या दर्शकों को देखना चाहते है वो याद रखना चाहिए।छोटे बजट की फिल्में भी कमाल करती है।पहले दिन फिल्म कश्मीर फाइल का ट्रेलर भी दिखाया गया।इस तीन दिवसीय फिल्म समारोह में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी। साथ ही तीनो दिन कई स्कूलों के बच्चों को हिंदी व कई देशों की प्रेरक फिल्में दिखाई जाएगी।साथ ही पेंटिंग प्रदर्शनी, फेस्टिवल बुलेटिन व महात्मा गांधी फोरम का पोस्टर भी जारी किया गया।

Next Story