लाइफ स्टाइल

हिना खान पर डिजाइनर ने लगाया आरोप, 'Bigg Boss में मांगे हुए कपड़े लेकर गई हैं'

Arun Mishra
17 Dec 2017 4:25 PM IST
हिना खान पर डिजाइनर ने लगाया आरोप, Bigg Boss में मांगे हुए कपड़े लेकर गई हैं
x
एक अलग ड्रेस में नजर आने वाली हिना खान पर एक डिजाइनर ने..
मुंबई : अपने स्टाइल को लेकर बिग बॉस में चर्चा का विषय बनी हिना खान ने अब तक शो में एक भी ड्रेस रिपीट नहीं की है. हर दिन के लिए एक अलग ड्रेस में नजर आने वाली हिना खान पर एक डिजाइनर ने इस शो में मांगे हुए कपड़े पहनने का आरोप लगाया है.

टीवी सीरियल के लिए कपड़े डिजाइन करने वाली नीरुशा निखत ने ट्विटर के जरिए हिना खान के स्टाइल स्टेंटमेंट पर सवाल उठाए हैं. हाल ही में रोहन मेहरा ने हिना को स्टाइल आइकॉन कहा था. उन्हें जवाब देते हुए नीरुशा ने लिखा, "मेरे प्रिय रोहन, हिना खान और स्टाइल आइकॉन. 150 नाइट सूट, 50 जोड़ी जूते, 100 ड्रेसेज वाह... तो मांग के तो कोई भी आइकॉन बन जाएगा. शुक्र है मैंने उन्हें अपने कपड़े नहीं दिए, जिंदगी भर इसका मलाल रहेगा.

मालूम हो कि हाल ही में रोहन मेहरा बिग बॉस के घर गए थे. इस दौरान अपनी ऑनस्क्रीन मां हिना खान की तारीफ में रोहन ने कहा था कि वह स्टाइल आइकॉन बन गई हैं. इसी बात को लेकर नीरुखा ने हिना का मजाक उड़ाया है.


Next Story