लाइफ स्टाइल

मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में हिना खान का समंदर किनारे कैट वॉक का वीडियो हुआ वायरल

मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में हिना खान का समंदर किनारे कैट वॉक का वीडियो हुआ वायरल
x

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर करने वाली हिना खान इन दिनों मालदीव हैं। जहां वह वेकेशन का एंजॉय कर रह रही हैं। इस वेकेशन पर हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल और उनकी फैमिली के साथ हैं। इसी बीच हिना ने रिजॉर्ट से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,जिसमें वह इतराती हुई देखी जा सकती हैं।

वीडियो में हिना समंदर के बीच बने रिजॉर्ट के बाहर कभी कैट वॉक करती तो कभी आराम फरमाती दिख रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में श्रीलंकाई सिंगर योहानी का गाना 'मानिके मगे हिते' सॉन्ग बज रहा है जिस पर हिना इतराती दिख रही हैं। मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में हिना बवाल लग रही हैं।

मालदीव वेकेशन के दौरान हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह इस वेकेशन के हर मूवमेंट को कैमरे में कैद कर अपने फैंस के साथ साझा कर रही हैं।



Next Story